Indian News : मनी प्लांट ( money plant) का पौधा कहां लगाया जाए, इसकी बेल को कैसे लगाया जाए आदि चीजों पर गौर न किया जाए, तो व्यक्ति दरिद्रता की दलदल में धंसता जाता है। आइए जानते हैं मनी प्लांट ( money plant)को लगाने के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में।
ऐसे लगाए मनी प्लांट ( money plant)
वास्तु जानकारों का मानना है कि अगर मनी प्लांट ( plant) की बेल को घर में लगाया जाए, तो इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. ऐसा माना जाता है कि ये प्लांट ( plant) जितना फैलता है, उतना धन लाभ होता है।
मनीप्लांट ( moneyplant)को आग्नेय दिशा में लगाया जाए, तो ये अपने नाम के मुताबिक परिणाम देता है। इससे आग्नेय दिशा का दोष दूर होता है. साथ ही, घर में सकारात्मकता ( positive) आती है।
मनी प्लांट के पौधे का संबंध शुक्र ग्रह से है। इसे लगाने से शुक्र ग्रह को मजबूती मिलती है।इसे आग्नेय दिशा में लगाया जाता है. इस दिशा के देवता गणेश जी हैं और प्रतिनिधि शुक्र.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.