गली – गली का निरीक्षण कर पाइप लाइन बिछाने दिया निर्देश

अन्य समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

Indian News : भिलाई-3 | चरोदा नगर निगम के वार्ड 35 जी. केबिन के लोगों को पीने के पानी की किल्लत से आने वाले कुछ दिनों में राहत मिल जाएगी। फेसबुक पर टैग कर पानी के समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराये जाने पर महापौर निर्मल कोसरे ने आज जी. केबिन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गली गली में घूमकर सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करने जरूरत के मुताबिक पाइप लाइन बिछाने अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने वार्ड वासियों को दूसरी अन्य समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भी आश्वासन दिया।
वार्ड क्रमांक 35 जी. केबिन के निवासी लंबे समय से पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। निगम के पूर्व जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण कराए जाने के बावजूद समस्या हल नहीं होने से लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। वार्ड वासियों ने पिछले सोशल मीडिया फेसबुक पर महापौर निर्मल कोसरे को टैग करते हुए जी. केबिन में पानी की समस्या की जानकारी वाली पोस्ट को अपलोड किया। इस पोस्ट पर नजर पड़ते ही श्री कोसरे आज निगम अधिकारियों के साथ जी. केबिन पहुंचे और एक – एक सड़क और गली में जाकर जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद ललित दुर्गा के साथ बड़ी संख्या में वार्ड के महिला पुरुष उपस्थित थे।




महापौर निर्मल कोसरे ने जरूरत के मुताबिक जलापूर्ति वाली पुरानी पाइप लाइन के संधारण और नए पाइप लाइन बिछाने का निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक निरंतर जानकारी ली जाती रहेगी। श्री कोसरे ने दूसरी अन्य समस्याओं को भी चरणबद्ध तरीके से हल करने का आश्वासन दिया।

You cannot copy content of this page