Indian News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को कंफर्म किया कि उसने बायजू रवीन्द्रन और थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड को 9,000 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है । ये नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में जारी किया है । इससे पहले दिन में कंपनी ने नोटिस से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया था । कंपनी ने कहा था कि उसे ED से फेमा उल्लंघन के मामले में कोई नोटिस नहीं मिला है । फॉरेन करेंसी के फ्लो को नियंत्रित करने के लिए 1999 में फेमा बनाया गया था ।
इसी साल अप्रैल में ED ने बायजूस के बेंगलुरु स्थित तीन ऑफिस में छापे मारे थे । तलाशी के दौरान दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया गया । जांच एजेंसी के अनुसार, कंपनी को 2011 और 2023 के बीच 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) मिला है । इसके अलावा कंपनी ने भी FDI के नाम पर पैसा अलग-अलग देशों में भेजा ।
बायजूस की अकाउंट बुक्स की जांच के आदेश हाल ही में केंद्र सरकार ने बायजूस की अकाउंट बुक्स की जांच के आदेश दिए थे। इसमें जो सामने आएगा, उसके आधार पर सरकार फैसला लेगी कि क्या मामले को सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस के पास ले जाने की जरूरत है या नहीं । जांच के घेरे में आने के बाद ऑडिटर ने दिया था इस्तीफा रेगुलेटरी जांच के घेरे में आने के बाद दुनिया की बड़ी ऑडिट कंपनियों में शुमार डेलॉइट ने बायजूस के लीगल ऑडिटर के तौर पर इस्तीफा दे दिया था । डेलॉइट ने कहा था कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट लंबे समय से पेंडिंग हैं ।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 के बारे में भी कोई कम्युनिकेशन नहीं होने की वजह से अब तक ऑडिट शुरू नहीं हो पाया है । बायजूस ने डेलॉय की जगह बीडीओ (एमएसकेए एंड एसोसिएट्स) को कंपनी का लीगल ऑडिटर नियुक्त किया था।
वित्त वर्ष 2022 में बायजूस को ₹2,250 करोड़ का घाटा बायजूस को 31 मार्च 2022 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 2,250 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जबकि एक साल पहले (वित्त वर्ष 2021) कंपनी को 2406 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि, कंपनी की इनकम ₹1,552 करोड़ से बढ़कर ₹3,569 करोड़ रही।
बायजूस ने शनिवार 4 नवंबर को इसके बारे में जानकारी दी थी । फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने में देरी सहित कई अन्य कारणों से कंपनी रेगुलेटरी जांच के घेरे में है ।
जून 2023 में डच कंपनी प्रोसस ने कहा था कि उसके मुताबिक बायजू का मौजूदा वैल्यूएशन 5.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 42,000 करोड़ रुपए है । अक्टूबर 2022 में बायजू की वैल्यू 22 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए थी । बायजू रवींद्रन बोले- फाइनेंशियल ईयर 2022 ने हमें बहुत कुछ सिखाया फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन ने वित्त वर्ष 2022 के नतीजे जारी होने के बाद कहा था, ‘उठापटक से भरे साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है । इस साल हमने 9 एक्वीजीशन (अधिग्रहण) किए हैं, जो भारत में एजुकेशन टेक्नोलॉजी की संभावनाओं को हाइलाइट्स करता है । कोरोना महामारी के बाद दुनिया में बहुत कुछ बदला है, यह हमें बहुत कुछ सिखा गया है । आने वाले सालों में बायजू सस्टेनेबल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ के साथ आगे बढ़ेगा ।’
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153