Indian News : बलरामपुर | जिला स्तरीय कुशवाहा धर्मशाला हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम जी के द्वारा भूमि पूजन स्थल नगर सैनिक चौक बलरामपुर में उपस्थित होकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया । भूमि पूजन उपरांत मंत्री के द्वारा कुशवाहा सामुदायिक धर्मशाला के लिए आवश्यक राशि, पेयजल हेतु ट्यूबवेल एवं शौचालय की व्यवस्था शासन स्तर करने हेतु घोषणा की गई । मंत्री के द्वारा रामानुजगंज में सब्जी मंडी एवं बलरामपुर के महाराजगंज में सब्जी मंडी की स्थापना की घोषणा की गई। मंत्री जी के द्वारा समाज के सुधार एवं जन कल्याण की भावना लोगों में विकसित करने हेतु आह्वान किया गया। कुशवाहा समाज वास्तव में धरती पुत्र है। मेहनत करता है और अन्न फल एवं सब्जी उत्पादन कर हर वर्ग का पेट भरता है। जब समाज एकजुट होता है तो समाज के साथ-साथ राज्य और देश का विकास भी होता है ।
कार्यक्रम में बलरामपुर जिले के विभिन्न ब्लॉकों से कुशवाहा बंधु, माताओं एवं बहनों की उपस्थिति गरिमामयी रही। भूमिपूजन के उपरांत जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया । स्थाई जिलाध्यक्ष का चुनाव होने तक वर्तमान में कार्यकारी जिलाध्यक्ष के रूप में राम सेवक कुशवाहा जी ग्राम सूर्रा (बलरामपुर) का चयन ब्लॉक अध्यक्षों के सर्व सम्मति से किया गया। जिला अध्यक्ष की सहमति एवं सभी उपस्थित ब्लाक अध्यक्षों के सहमति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । उपाध्यक्ष के लिए राम नरेश कुशवाहा, सचिव सूर्यप्रताप कुशवाहा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुशवाहा जी का मनोनयन किया गया । सभी ब्लॉक से जिले के कार्य संचालन हेतु उपाध्यक्ष के रूप में कुसमी से मदन लाल वर्मा, शंकरगढ़ से नारायण कुशवाहा, राजपुर से गोवर्धन कुशवाहा और रामानुजगंज से रामवृक्ष कुशवाहा (नान मिस्त्री) का मनोनयन किया गया ।
मनोनयन उपरांत सभी ने एक स्वर में धर्मशाला निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
मंच संचालन मदन लाल वर्मा ललन कुशवाहा श्री कमलेश मेहता एवं चॉददेव मेहता (अधिवक्ता) के द्वारा किया गया | उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी कुशवाहा बंधु एवं महिलाएँ भारी संख्या में उपस्थित रहे । जिसमें मुख्य रूप से दिनेश मेहता, विनोद मेहता, विनोद कुशवाहा, मेघनाथ कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, मोहन मेहता, सदानन्द कुशवाहा (बी.ई.ओ. रामानुजगंज) अशोक कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा . श् राजेश्वर कुशवाहा, कमलचन्द कुशवाहा, राजेश्वर मेहता गोपाल कुशवाहा इन्द्रदेव मेहता, राममूरत कुशवाहा सहित कुशवाहा बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे । इसी प्रकार महिलाओं में सुनीता कुशवाहा, रेवन्ती कुशवाहा, रमा पटेल, उर्मिला कुशवाहा सुजाता कुशवाहा सहित भारी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहे |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153