Indian News : भोपाल | मध्यप्रदेश में कॉमन सिविल कोड लाने की तैयारी चल लही है। बताया जा रहा है कि कानून के ड्राफ्ट के लिए जल्द एक्सपर्ट समिति बन सकती है। वहीं UCC पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Cabinet Minister Vishwas Sarang) का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री सारंग ने कहा है कि राज्य सरकार समान नागरिक कानून के लिए संकल्पित है। हर वर्ग के लिए 1 देश में 1 कानून जरूरी है। इसलिए मध्यप्रदेश में भी जल्द से जल्द UCC लागू किया जाएगा ।

बता दें कि मध्यप्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता या यूसीसी) के एजेंडे ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है। उच्च स्तर पर इसके लिए जल्द ही कमेटी बन सकती है। भाजपा शासित राज्यों में जहां भी यूसीसी को लेकर थोड़ी बहुत भी प्रक्रिया चली है, उसकी जानकारी गृह और विधि विभाग ने सरकार को दे दी है।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page