Indian News : रायपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल अपना एक खास अभियान चला रहा है । इस दौरान लोगों को यह संगठन हित चिंतक बना रहे हैं । यह हित चिंतक हिंदू हित की चिंता करेंगे । रविवार को रायपुर के राम मंदिर, गुढ़ियारी और रायपुरा इलाके में स्टॉल लगाकर इन संगठनों ने लोगों को अपने कार्यक्रमों की जानकारी दी और सदस्य बनाया।

कुछ ही घंटों में इस अभियान के तहत 1840 लोगों ने इन संगठनों की सदस्यता ले ली। मंदिर घूमने आए लोगों ने भी रुचि ली और नए हित चिंतक बन गए। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मुख्य कोषाध्यक्ष रमेश मोदी इस दौरान मौजूद थे। उन्होंने बताया कि यह लोग हिंदू समाज की रक्षा के लिए सदस्य बन रहे हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने बताया कि लोग खुद ही संगठन में दिलचस्पी दिखाकर जुड़ रहे हैं, आने वाले दिनों में यह सदस्य कार्यकर्ता के रूप में संगठन में काम करेंगे।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शहर के 1 लाख 30 हजार लोगों को अपने साथ जोड़ेगा। यही लक्ष्य लेकर रायपुर में अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले 15 दिनों में ये टारगेट संगठन के पदाधिकारी पूरा करेंगे। शहर के कई मोहल्लों में दोनों ही संगठन के कार्यकर्ता लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।




संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि ये अभियान हिंदू समाज सक्षम बनें, सबल बनें, और हिंदू आस्थाओं के प्रति श्रद्धावान बने इस लिए चलाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से दावा किया जाता है कि ये विश्व का सबसे बडा सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संगठन है। विश्व हिंदू परिषद के लाेग 80 देशों सक्रिय हैं। भारत के 1000 जिलों में से 900 जिलों में ये संगठन एक्टिव है।

20 रुपए की पर्ची लेकर लोग आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता देकर सदस्य बन रहे हैं। इसमें बाकायदा कुछ क्राइटेरिया भी हैं, 35 साल से कम उम्र के युवा विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल में,35 वर्ष के ऊपर के लाेग विश्व हिंदू परिषद् मे, महिलाएं 35 साल की कम उम्र की हैं तो दुर्गावाहिनी मे, 35 साल से अधिक आयु की हैं तो मातृशक्ति समूह में जोड़ी जा रही हैं।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page