Indian News : रायपुर | रेलवे ने 34 ट्रेनों को रद्द किए चार दिनों से अधिक हो चुके हैं, इसके बाद से लगातार यात्री अपनी टिकट का रिफंड लेने आरक्षण भवन पहुंच रहे हैं, लेकिन कई ट्रेनों का कैंसिलेशन कंप्यूटर सिस्टम में अपडेट नहीं होने से यात्रियों को रिफंड भी पूरा नहीं मिल पा रहा। कई यात्री आधा रिफंड लेने को मजबूर हैं। बता दें, रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनका पूरा रिफंड यात्रियों को मिलेगा।

वर्तमान में काउंटर में बैठे रेलकर्मी सिस्टम अपडेट नहीं होने का हवाला देकर यात्रियों को कुछ दिनों के बाद में आने की बात कह रहे हैं। कुछ यात्री अब भी सिस्टम अपडेट होने का इंतजार कर रहे हैं, जिन्होंने अपडेट होने से पहले रिफंड लेना चाहा, उन्हें सामान्य ट्रेनों के तरह आधा किराया काटकर रिफंड दिया गया। कई यात्रियों को दूसरी ट्रेन में आरक्षण कराने के लिए उन्हें तुरंत रिफंड चाहिए था, लेकिन तकनीकी दिक्कत के चलते उन्हें परेशानी हुई। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की है, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ।

रद्द ट्रेनें 24 जून से शुरू होने वाली थीं, इसलिए लोगों ने इस तारीख का या उसके बाद की तारीख का टिकट रिजर्वेशन करा रखा था। वर्तमान में जो ट्रेनें जुलाई तक रद्द हैं, उन ट्रेनों का रिफंड सिस्टम में अपडेट नहीं हुआ। कई यात्री ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक साथ आने और जाने का टिकट बनाया था, जिसमें जाने का रिफंड मिल पा रहा है, लेकिन आने वाली ट्रेन का रिफंड सिस्टम कंप्यूटर में अपडेट नहीं हुआ है। ऐसे में उन यात्रियों काे न चाहते हुए भी आधा रिफंड ही लेना पड़ रहा है।

You cannot copy content of this page