Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने फिर मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने बुधवार को गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले को घेर लिया है । इससे पहले शर्मा ने आश्वासन दिया था, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हुआ। अभ्यर्थियों का कहना है कि, जब तक रिजल्ट जारी नहीं होगा, वे वहां से नहीं जाएंगे। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को 15 दिन का समय दिया है। जस्टिस एनके व्यास ने शासन को तय समय के भीतर नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

SI कैडिंडेट्स ने कहा कि नियुक्ति की मांग को लेकर हम 3 बार गृहमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। हमें 2-2 हफ्ते का आश्वासन के दिया गया था, लेकिन आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक रिजल्ट नहीं आता तब तक हमारे साथ परिवार वाले भी बड़ी संख्या में गृहमंत्री निवास के बाहर बैठे रहेंगे। इससे पहले रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने रायपुर के अलग-अलग जगह अलग-अलग तरह से प्रदर्शन किया था। भीख मांगना, आमरण अनशन, मुंडन संस्कार, रक्तदान कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान और महायज्ञ जैसे कार्यक्रम करके सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए आंदोलन चलाया था।

Read More >>>> पुलिस ने 3 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार…| Bihar




@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page