Indian News : गाजियाबाद। आगरा में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने वाली 20 हजार की इनामी महिला को क्राइम ब्रांच टीम ने शास्त्रीनगर चौराहे के पास से गिरफ्तार (Arrest) किया है। महिला समेत आठ लोगों पर 2020 में आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया था। गैंगस्टर (Gangster) और देह व्यापार (Sex Racket) करने की कार्रवाई होने के बाद से गिरफ्तार आरोपी महिला पुलिस से बचने के लिए अपने नाम और ठिकाने बदल रही थी। गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने इसी गैंग की एक इनामी आरोपी रश्मि को 22 जनवरी को भोपुरा चौराहे से गिरफ्तार (Arrest) किया था।
स्वाट टीम प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने बताया कि गिरफ्तार इनामी आरोपी दिव्यांशी उर्फ अमनप्रीत कौर उर्फ तबस्सुम फातिमा नई दिल्ली की रहने वाली है। आगरा पुलिस ने 2020 में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था, जिसमें आठ लोग लिप्त थे। इस गैंग की सरगना रोशनी नामक महिला थी। आगरा में यह गैंग विदेश से आने वाले लोगों को ड्रग्स के साथ युवतियों की व्यवस्था करता था। गैंग में युवतियों को जोड़ने का काम रश्मि और दिव्यांशी करती थी। इस मामले में फरार चल रही आरोपी रश्मि और दिव्यांशी पर आगरा पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के अनुसार, यह गैंग आगरा में ताज महल के आसपास के होटल में अपने नेटवर्क को चला रहा था, जहां विदेश से आने वाले लोगों को ड्रग्स के साथ लड़कियों की व्यवस्था की जाती थी। इस दौरान रश्मि का काम लड़कियों को इस नेटवर्क से जोड़ना होता था। पुलिस ने 2020 में इन्हें उज्बेकिस्तान के युवकों के साथ पकड़ा था। पुलिस के अनुसार, इस गैंग का नेटवर्क सिर्फ आगरा तक सीमित नहीं है, दिल्ली तक इनके कनेक्शन हैं। इन सभी का पता लगाया जा रहा है।