Indian News : जोधपुर | जोधपुर के उम्मेद सागर रोड पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसने पूरी कार को चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलने पर राजीव गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही कि कार के ड्राइवर ने समय पर कूदकर अपनी जान बचा ली। आग लगने की वजह इंजन में शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

कार में लगी आग : जोधपुर के उम्मेद सागर रोड पर सोमवार को एक कार में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, कार के ड्राइवर यश सोनी अपनी ज्वेलरी शॉप की ओर जा रहे थे, जब उनकी कार में धूआ उठने लगा। कुछ ही देर में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया।

Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




आग का कारण और प्रतिक्रिया : प्रथम दृष्टि से आग लगने का कारण कार के इंजन में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। यश सोनी ने फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया था, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया था।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की कार्रवाई : राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और कार के अवशेषों की जांच शुरू की।

Read more>>>>CM विष्णुदेव साय ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ का किया उद्घाटन…|Chhattisgarh

हादसे में कोई चोट नहीं आई : इस हादसे में गनीमत रही कि कार मालिक यश सोनी को कोई चोट नहीं आई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मलबे को हटाने की प्रक्रिया जारी है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page