Indian News : भोपाल | भोपाल के करीब बैरसिया इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक करीब 10 फीट हवा में उछला और सड़क किनारे खड़ी वैन पर आ गिरा। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा घटनाक्रम घटना स्थल के करीब लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि देवीराम जाटव पुत्र सोमत सिंह जाटव (45) ग्राम सागौनी कला बैरसिया में रहता था और मजदूरी करता था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

रोजाना की तरह वह साइकिल लेकर काम पर जाने के लिए निकला था। सुबह करीब सवा आठ बजे वह जिंदबाबा के पास नवरात्रि ढाबे के सामने पहुंचा, तभी पीछे से भोपाल से बैरसिया की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही देवीराम करीब दस फीट हवा में उछला और आगे सड़क किनारे खड़ी एक मारुति वैन पर जाकर गिरा। देवीराम के वैन पर गिरने के कारण मारुत वैन पीछे की तरफ लुढ़क गई और युवक जमीन पर गिर पड़ा। वैन ढलान पर खड़ी थी, इसलिए पीछे जाने के बाद वह आगे बढ़ी और देवीराम के शरीर से पहिया टच होते ही रुक गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। हालांकि टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

Read More >>>> होली में चुनावी रंग आया नजर, पिचकारी से लेकर मोदी मुखौटे की भारी मांग, पढ़े पूरी ख़बर…

You cannot copy content of this page