Indian News : खैरागढ़ | जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के घर से कार की चोरी हो गई। मंगलवार देर रात खैरागढ़ शहर के दाऊचौरा निवासी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर के घर के अंदर खड़ी वैगन आर कार को चोर ले उड़े। गौर करने वाली बात ये रही कि चोर ने पहले खिडक़ी के पास रखी चाबी उठाई। गेट में लगे ताले को खोला जिसके बाद वैगन आर को ड्राइव कर ले उड़े।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष के घर से इस तरह से कार चोरी होने की घटना ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। चोरी की इस घटना के बाद जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष व सदस्यों ने की एएसपी से की शिकायत।

जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सहित संरक्षक व अन्य सदस्यों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे से मुलाकात कर चोरी के इस मामले को लेकर शिकायत की व चर्चा के दौरान सवाल भी उठाये कि जिला निर्माण के बाद से लगातार अपराधिक मामले बढ़े हैं जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है चोरी के आरोपी जल्द पुलिस के कब्जे में होंगे।

You cannot copy content of this page