Indian News : Raipur विवरण – प्रार्थी गुमान यादव ने थाना विधानसभा रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह तेलीबांधा फ्लाई ओव्हर ब्रीज के पास रहता है तथा किराना दुकान संचालित करता है। प्रार्थी अपनी अल्टो कार क्रमांक सी जी/07/एम बी/5071 में आमासिवनी विधानसभा शराब दुकान गया तथा ज्यादा शराब पी लिया। आमासिवनी शराब दुकान पास प्रार्थी से एक अज्ञात व्यक्ति मिला। प्रार्थी ज्यादा नशा में होने के कारण कार को नहीं चला पा रहा था तो उक्त अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी को मंै कार चला देता हूं कहकर स्वयं कार चलाकर प्रार्थी को मेन रोड पेट्रोल पंप के पास नरदहा तक लाया। इसी दौरान प्रार्थी कार से लघुशंका हेतु नीचे उतरा तो उक्त अज्ञात व्यक्ति जो प्रार्थी के कार को चला रहा था, कार को लेकर चोरी कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा मंे अपराध क्रमांक 31/22 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

    वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार एवं थाना प्रभारी विधानसभा श्री अमित बेरिया को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी विधानसभा के नेतृत्व में थाना विधानसभा पुलिस की टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान ग्राम देवगांव थाना खरोरा रायपुर निवासी पुरूषोत्तम विश्वकर्मा के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी पुरूषोत्तम विश्वकर्मा की पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को कारित करने के अलावा थाना आरंग क्षेत्र से भी 01 नग मोटर सायकल चोरी करना बताया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी की 01 नग अल्टो कार क्रमांक सी जी/07/एम बी/5071 कीमती 3,50,000/- रूपये एवं स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन एल/9982 कीमती 60,000/- रूपये जुमला कीमती 4,10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। चोरी की स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एन एल/9982 में आरोपी के विरूद्ध थाना आरंग में अपराध क्रमांक 729/2021 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है। 

गिरफ्तार आरोपी – पुरूषोत्तम विश्वकर्मा पिता स्व0 रामप्रसाद विश्वकर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम देवगांव थाना खरोरा जिला रायपुर।

You cannot copy content of this page