Indian News : जांजगीर। रोझनडीह मिडिल स्कूल का शिक्षक होली त्योहार मनाने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल चला गया, इसी बीच अज्ञात चोर उसके सूने मकान में पहुंचे और आलमारी का लॉक तोड़कर सोने, चांदी के जेवर व 20 हजार रुपए के नगद सहित 85 हजार रुपए के सामानों की चोरी कर ली, बहरहाल पुलिस चोर की पतासाजी में जुटी हैं।
पामगढ़ के सैनिक काॅलोनी में रहने वाला युवक भागवत सिंह खन्ना शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल रोझनडीह में शिक्षक है। वह 7 मार्च को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पर ताला लगाकर होली त्योहार मनाने धनगांव चला गया। त्योहार मनाने के बाद 10 मार्च को वह परिवार के साथ घर वापस लौटा तो दरवाजा में लगा ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर पहुंचने पर कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था।
@indiannewsmpcg