Indian News : मुंबई | सीबीआई ने मुंबई में पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक को 4.80 करोड़ रुपये के बिलों के भुगतान के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है | अधिकारियों ने यह जानकारी दी | पश्चिमी रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के कार्यालय में तैनात अधिकारी ने एक आपूर्तिकर्ता से बिल को पास करने की एवज में प्रति एक लाख रुपये पर 100 रुपये की रिश्वत मांगी |
कंपनी पश्चिमी रेलवे के लिए नियमित आपूर्तिकर्ता है | हाल ही में रेलवे को सामग्री देने के बाद भी अधिकारी के पास 4.80 करोड़ रुपये के तीन बिल लंबित थे | शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार करने पर अफसर को गिरफ्तार किया गया | सीबीआई ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है | दर्ज शिकायत में पश्चिम रेलवे को सामग्री आपूर्ति करने वाली एक निजी कंपनी के बिल को पास कराने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग का आरोप है |
Read More >>>> करंट की चपेट में आने से किसान की मौत…| Madhya Pradesh