Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज से आगाज हो रहा है। यह एक मार्च तक चलेगा और 9 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी । खास बात यह है कि करीब 20 साल बाद वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे । इससे पहले कल बीजेपी विधायक दल की बैठक में सत्र को लेकर रणनीति बनी ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विधानसभा की सारी जानकारी अब मोबाइल ऐप पर होगी । इसके लिए ई-विधान नाम से ऐप तैयार किया गया है । इसमें भाषण, बजट के आर्थिक सर्वेक्षण, अनुदान की मांगों की जानकारी, विधेयक सहित अन्य जानकारी मिलेगी । इसके अलावा विधानसभा की वेबसाइट को 40 से ज्यादा कैटेगरी में अपडेट किया गया है ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की नागरिकों को लिए बेहतर काम करेगी । सभी वर्गों को सुविधाएं मिलेंगी । इस बजट से प्रदेश के विकास की गति और तेज होगी । पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा । दिवंगत पूर्व मंत्री शिव नेताम को श्रद्धांजलि दी जाएगी । शुक्रवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी साल 2024-25 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश करेंगे । 12 और 13 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी । 14 से 26 फरवरी तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी ।
Read More>>>CM बनने के बाद चंपई सोरेन का पहला ‘टेस्ट’ आज | Jharkhand
विधानसभा के इस बजट सत्र में न्यायालय संशोधन विधेयक 2024, छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला संशोधन विधेयक 2024, छत्तीसगढ़ माल व सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 लाया जाएगा । राजिम के पुन्नी मेले का नाम कांग्रेस सरकार ने दिया था, इसे बदल दिया जाएगा । माना जा रहा है कि इसे कुंभ कल्प का नाम दिया जा सकता है । विधानसभा के बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से विधानसभा कैंपस में सभी विधायकों के लिए 14, 15, 16 फरवरी को 3 दिनों का विशेष स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें विधायक अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकेंगे ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153