Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठवें दिन की कार्यवाही दो दिन के अंतराल के बाद आज सोमवार को फिर से शुरू हो गई है आज कार्यवाही के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिला । प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि रायपुर विकास प्राधिकरण की पंडरी में कुल कितनी भूमि है? कितनी भूमि सिटी सेंटर मॉल किसके द्वारा कितनी लागत में कराया गया है? किन-किन दरों में विक्रय या पट्टा दिया गया है?
Read More>>>शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने गाय और नक्सलियों को लेकर दिया बड़ा बयान
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल के सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा विकास प्राधिकरण की पंडरी में कुल 121.11 एकड़ भूमि थी । डेवलपर्स मेसर्स गुप्ता इंफ्रास्ट्रक्चर इनिदा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 129 करोड़ की लागत में किया गया। सिटी सेंटर मॉल से 2 करोड़ 66 लाख लिजरेंट (ग्राउंडरेंट) प्राप्त हुआ है ।