​​​​Indian News : रायपुर | कई अवधि बाद प्रदेश में होने जा रही छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा को CGPSC ने कर दिया रद्द | 20 मई से इस परीक्षा के आवेदन मंगाए गए थे, मगर अब आयोग ने एग्जाम फिलहाल नहीं लेने की जानकारी जारी की है। ये परीक्षा कब होगी अब आने वाले समय में इसके लिए अलग से जानकारी जारी की जाएगी । ये परीक्षा अचानक भर्ती प्रक्रिया के नियम में बदलाव के कारण विवादों में घिर चुकी थी।

इस भर्ती में बाहरी यानी की दूसरे प्रदेशों के उम्मीदवारों को भी लिया जा रहा था। इसका विरोध स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर शुरू कर चुके थे। इस बीच कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में प्रदेश के ही बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की है। एक पत्र देकर तिवारी ने मुख्यमंत्री को कहा है कि स्थानीय युवकाें को सरकारी भर्ती में लिए जाने से उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी, CM ने इस पर जल्द निर्णय देने की बात कही है।

500 पदों पर हॉस्टल सुपरिटेंडेंट की भर्ती होनी थी। अब अचानक ये भर्ती रुकने से कैंडिडेट्स को बड़ा झटका लगा है । इस भर्ती का विज्ञापन 13 मई को जारी हुआ था। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता मात्र 12वीं बोर्ड पास मांगी गई थी। इसके अलावा किसी भी किस्म का डिप्लोमा या डिग्री नहीं मांगा गया, हालांकि प्रश्नों में कंप्यूटर के प्रश्नों की अधिकता होनी थी। इसके लिए लाखों अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इंतजार कर रहे थे।

CGPSC ने बताया गया है कि ये भर्ती आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग के लिए ली जा रही थी। विभाग ने अचानक 19 तारीख को PSC को एक पत्र भेजकर बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया को रोकने का प्रस्ताव है। इस वजह से आयोग ने परीक्षा पर रोक लगा दी। सूत्रों की मानें तो इस भर्ती में कुछ पद और जुड़ सकते हैं इस वजह से इसे रोका गया है। रिक्त पदों के अपडेट डाटा का इंंतजार है, मुमकिन है कि इसके बाद परीक्षा की नई तारीखों का एलान हो।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page