Indian News : रायपुर |   छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानि CGPSC ने मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 26 मई से शुरू होगी और 29 मई तक चलेगी। परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर,अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई में सेंटर्स बनाए जाएंगे। बता दें कि CGPSC भर्ती परीक्षा में 2548 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

26 मई से शुरू होगी मुख्य परीक्षा

CGPSC main exam  गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 26 नवंबर 2021 को सिविल सेवा के 171 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page