Indian News : कोरबा। जिले में हुई चैन स्नैचिंग के आरोपियों का 48 घंटे के बाद भी सुराग नहीं मिल सका है। दरअसल बुधवार के देर शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने हुई घटना । अस्पताल कॉलोनी में जमुना देवी नायक अपनी स्वास्थ्य कर्मी पुत्री के साथ निवास करती थी । वह प्रतिदिन की तरह कॉलोनी में ही रहने वाली हेमलता राजपूत के साथ आरती के लिए नवदुर्गा मंदिर गई हुई थी।

Loading poll ...

वे दोनों आरती कर कॉलोनी लौट रहे थे। इसी दौरान अस्पताल के मुख्य द्वार में बाइक सवार दो युवक खड़े मिले, जो चेहरे को पूरी तरह से ढंके हुए थे। जमुना और हेमलता कुछ समझ पाती, इससे पहले बाइक के पीछे बैठा बदमाश जमुना के समीप जा पहुंचा। वह जमुना के गले से दो तोला वजनी सोने के हार को छीन कर भागने लगा। हेमलता मदद के लिए शोर मचाने लगी। इस बीच बाइक सवार मौके से भाग निकले।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

घटना के थोड़ी ही देर बाद बाइकर्स गैंग ने दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया। आरपी नगर फेस-1 के आवास क्रमांक एमआईजी 34 में रहने वाली सरिता देवी घर के सामने टहल रही थी। इसी बीच नकाबपोश युवक बाइक में सवार होकर पहुंचे। वे बिना समय गंवाए सरिता देवी के गले से करीब एक तोला वजनी सोने की चेन को लूट कर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महज आधे घंटे के भीतर चेन स्नेचिंग की दो वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

You cannot copy content of this page