Indian News : मई के दूसरे सप्ताह में उत्तर भारत के लगभग सभी इलाकों में तापमान बढ़ने लगा है. हालांकि, पिछले सालों के मुकाबले यह अब भी कम है. लेकिन उत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी भी कम हो रही है. इसके अलावा दक्षिण के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली में आज यानी 10 मई को दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, आसमान आज भी साफ रहेगा. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

यूपी में भी ठंड का दौर खत्म हो गया है और आसमान पूरी तरह साफ रहने लगा है. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है लेकिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, आसमान आज भी साफ रहने की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अगले 2 से 3 दिनों तक अंडमान के समुद्र और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु की पहाड़ियों, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी हो सकती है और उसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. सिक्किम, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है.

You cannot copy content of this page