Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में बुधवार को मौसम साफ रहेगा । वहीं, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है । मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में किसी बदलाव के आसार नहीं है। प्रदेश के सरगुजा में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मंगलवार को रायपुर और सरगुजा संभाग समेत प्रदेश के 10 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई । नारायणपुर में सबसे कम रात का तापमान 13.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दंतेवाड़ा में रिकॉर्ड किया गया । मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 10 जिले में बारिश हुई । दंतेवाड़ा में 29.3 मिलीमीटर, जशपुर में (दुलदुला) में 20 मिलीमीटर, कोरिया में 8.6 मिलीमीटर, सूरजपुर में ( रामानुजगंज) 7.3 मिलीमीटर, वहीं रायपुर में 26 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई ।
Read More>>>Valentine’s Day पर दुर्ग शहर के युवाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन
रायपुर में मंगलवार को दिन और रात का तापमान बढ़ा है। यहां न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री रहा । वहीं, रायपुर के माना में तापमान 19 डिग्री रहा । दिन का तापमान 31.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत तापमान से 2 डिग्री ज्यादा था। रात का तापमान भी औसत तापमान से 3 डिग्री ज्यादा रहा ।