Indian News : सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है मौसम बदलने के साथ ही ठण्ड भी बढ़ने लगी है और हमें मोटे-मोटे कपड़े और स्वेटर पहनने पड़ रहे है, और सारे जरुरी काम भी ऐसे ही करने पड़ा रहे, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ठण्ड से बचने के लिए मार्केट में अब हीटर वाले जैकेट भी आ गए हैं. जो की भयंकर सर्दी में भी आपको कपड़ों के अंदर गर्म रखने के काम करेगा और आपको सर्दियों में सुरक्षित भी रखेगा.
दरअसल, यह जैकेट हीटर के साथ आता है. यानी इसमें इंटर्नल हीटर सेट होता है. ऐसे कई जैकेट बाजार में आसानी से आपको मिल जाएंगे. हीटर के साथ आने वाले जैकट को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर सर्च किया. यहां पर कई ऑप्शन्स मिल जायँगे. इस जैकट में टेम्परेचर कंट्रोल के लिए बटन भी गिया गया है. इससे आप जैकट के टेम्परेचर को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए इसमें तीन कंट्रोल्स दिए गए हैं. रेड, व्हाइट या ब्लू टेम्परेचर पर बटन को सेट कर सकते हैं.
कंपनी ने ऐमेजॉन पर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, रेड मतलब हाई है जबकि व्हाइट मीडियम तो ब्लू सबसे कम टेम्परेचर को दिखाता है. सबसे तम टेम्परेचर रेंज 40 से 60 के बीच है. आप इसे 3 सेकंड्स तक प्रेस कर ऑन या ऑफ कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक जैकेट को गर्म होने में कुछ वक्त लगता है. यानी बटन ऑन करके बाद आपको टेम्परेचर कंट्रोल करना होगा और फिर जैकेट के गर्म होने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. हीटिंग वेस्ट को पावर करने के लिए 5V/2A पावर बैंक का इस्तेमाल करना होगा.
हालांकि, कंपनी जैकेट के साथ पावर बैंक नहीं देती है. पावर बैंक को रखने के लिए एक पॉकेट भी दिया गया है. इसका साइज 129cm का है. इस जैकेट में 3 हीटिंग जोन्स दिए गए हैं. इससे आपका शरीर गर्म रहता है. कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा है. अगर पांच मिनट के अंदर इसको ऑपरेट नहीं किया जाता है तो ये ऑटोमैटिकली मीडियम हीट सेटिंग पर चेंज हो जाता है. कंपनी का दावा है कि ये सॉफ्ट और लाइटवेट मैटेरियल से बना है. इसको हाथ से साफ भी किया जा सकता है. इसकी कीमत को लेकर बात करें तो आप 4000 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक में एक अच्छा हीट वेस्ट खरीद सकते हैं.
@indiannewsmpcg
Indian News