Indian News : नई दिल्ली । लोग नए साल 2023 का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। नै साल में अब महज कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में कई जगहों में अभी से ही सेलिब्रेशन शुरू हो गया हैं। लेकिन नए साल के शुरू होते ही आम आदमी से जुड़े हुए कई नियमों में बदलाव होने वाला हैं। जिसका सीधा असर हम सबकी जिंदगी पर पड़ता है। कुछ बदलाव तो सीधे हमारी जेब पर असर डालते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते है-
नववर्ष 2023 में नए वाहन खरीदना महंगा हो सकता है। प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों जिनमें एमजी मोटर, मारुति सुजुकी, ह्युंडई मोटर्स, होंडा, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट, ऑडी और मर्सिडीज-बेंच जैसी कंपनियां शामिल हैं, ने अपनी गाड़ियों के कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। देश की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह आगामी 2 जनवरी 2023 से अपने व्यावसायिक वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। होंडा ने भी घोषणा की है कि वह अपनी गाड़ियों की कीमतें 30 हजार रुपये तक बढ़ाएगी। ऐसे में अगर आप नए साल में नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके के लिए वर्तमान की तुलना में महंगी साबित हो सकती है।
लैपटॉप पर नहीं चलेगा गूगल क्रोम
गूगल ने ऐलान किया है कि उसकी तरफ से विंडो 7 और 8.l के लिए जनवरी 2023 से नए क्रोम वर्जन का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। इसका मतलब विंडो 7 और 8.1 वर्जन वाले लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। विंडो 7 और 8.1 के लिए ऑफिशियल सपोर्ट 7 फरवरी 2022 को बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में पुराने लैपटॉप में 1 जनवरी 2023 के बाद गूगल क्रोम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
GST पर भी पड़ेगा असर
जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग और इलेक्ट्रॉनिक बिल से जुड़े नियमों में भी नए साल में अहम बदलाव होंगे। सरकार ने जीएसटी की ई-इन्वॉयसिंग के लिए जरूरी सीमा को 20 करोड़ रुपये से घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दी है। जीएसटी के नियमों में ये बदलाव 1 जनवरी 2023 से लागू होंगे। ऐसे में जिन व्यापारियों का टर्न ओवर पांच करोड़ रुपये या उससे अधिक है उनके लिए अब इलेक्ट्रॉनिक बिल जनरेट करना जरूरी हो जाएगा।
क्रेडिट कार्ड के नियमों में भी होगा बदलाव
अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको रिवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। अगर आपके क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड प्वाइंट्स हैं तो उन्हें रिडीम जरूर लें। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कई बैंकों में रिवार्ड प्वाइंट्स संबंधी नियम भी 1 जनवरी 2023 से बदलने वाले हैं। ऐसे में इन रिवार्ड प्वाइंट्स का इस्तेमाल दिसंबर में ही कर लें।
@indiannewsmpcg
Indian News