Indian News : नई दिल्ली। जिन लोगों ने 10 साल पहले आधार नंबर के लिए एनरोल कराया था, उन्‍हें पहचान और पते का सबूत जमा करने को कहा गया है। फिलहाल सरकार इस पूरी कवायद को आपकी मर्जी पर छोड़ रही है। मतलब नए दस्‍तावेज देना या ना देना आपके ऊपर है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कुछ महीने पहले 40 जिलों में पायलट शुरू किया था। अब इसे देशभर में लॉन्‍च किया जा रहा है। आधार सेवा केंद्रों या कैम्‍पों में जाकर आधार में अपडेट करा सकते हैं।

सरकार के अनुसार, अबतक 134 करोड़ आधार जारी किए जा चुके हैं। इनमें से बहुतों के पते व अन्‍य जानकारियां, मोबाइल नंबर इत्‍यादि बदल चुके हैं। अगर 10 साल पहले आधार बनवाते समय कोई 14-15 साल का रहा हो तो उसके हुलिए में काफी बदलाव आ चुका होगा।

इस कवायद के लिए UIDAI की तरफ से जगह-जगह कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा आधार सेवा केंद्रों पर भी जा सकते हैं। अगर ऑनलाइन प्रोसेस फॉलो करना चाहें तो my Aadhaar पोर्टल और ऐप पर जा सकते हैं।




आधार में किसी तरह का अपडेट कराने पर चार्ज लगता है। अगर ऑफलाइन अपडेट करा रहे हैं तो 50 रुपये का शुल्‍क देना होता है। आधार में ऑनलाइन अपडेट कर आप 25 रुपये बचा सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट रिक्‍वेस्‍ट का चार्ज 25 रुपये है। अगर आपको बायोमीट्रिक डेटा में चेंज कराना है तो आधार सेवा केंद्र ही जाना होगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर में बदलाव के लिए भी आधार सेंटर जाना पड़ेगा।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page