Indian News : नए महीने यानी जुलाई की शुरुआत होने वाली है। इस नए महीने के पहले दिन ही कई अहम बदलाव होंगे। इसका असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। उदाहरण के लिए एक बड़ा बदलाव LPG सिलेंडर की कीमतों से जुड़ा है। इसके अलावा सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव संभव है। आइए जानते हैं कि आखिर 1 जुलाई से क्या कुछ बदलने वाला है।

रसोई या कॉमर्शियल में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की कीमतों पर फैसला 1 जुलाई को आएगा। आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों द्वारा हर महीने नियमित रूप से LPG की कीमतों की समीक्षा और संशोधन किया जाता है। मई और अप्रैल में जहां 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कमी आई, वहीं 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसलिए इस बार एलपीजी की कीमतों में कमी होने की संभावना है। पिछले महीनों की तरह जुलाई में भी सीएनजी और पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमतों में बदलाव हो सकता है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोलियम कंपनियां इसकी कीमतों की समीक्षा और समायोजन कर सकती हैं।

जुलाई महीने में HDFC और HDFC बैंक का मर्जर प्रभावी हो जाएगा। विलय के बाद बैंक के सभी शाखाओं में HDFC लिमिटेड की हर सर्विस मिलती रहेंगी । एक ही ब्रांच में लोन, बैंकिंग आदि सर्विसेस मिलेंगी। HDFC के फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक में एफडी की ब्याज दरें एचडीएफसी की तुलना में कम हैं। HDFC के शेयर रखने वाले निवेशकों पर भी मर्जर का असर देखने को मिलेगा ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page