Indian News : धर्म, शगुन-अपशगुन एक ऐसी प्रकृति होती है, जो जाने अनजाने हमसे या हमारे आस-पास घटित हो जाती है जिसे देखकर हमें अंदाजा हो जाता है कि अब हमारा कार्य सफल नहीं हो पाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपसे या आपके सामने कुछ अपशगुन घटना घटित हुई है तो उसका तुरंत उपाय करके आप उसे शगुन में परिवर्तित कर सकते हैं। जी हां यहां पर हम आपको कुछ ऐसे अपशगुन होने पर किए जाने वाले उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आप अपशगुन को शगुन में बदल सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में अगर बतख जमीन पर बाईं तरफ बोलती है तो इसका मतलब अशुभ फल प्राप्त होने वाला है।.
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि नए घर में कभी भी पुराना झाडूू न ले जाएं ये अशुभ होता है। बच्चों का दूध पीकर तुरंत घर से बाहर निकलना भी अशुभ माना जाता है। यात्रा पर जाते समय बैठा हुआ कुत्ता आपको देखकर चौंक जाए तो यह भी अशुभ माना जाता है। किसी कार्य से बाहर जा रहे हैं और खुजली करता हुआ कुत्ता बाहर दिख जाए तो यह भी अशुभ होता है।
काली बिल्ली का रास्ता काटना बेहद ही अपशगुन माना जाता है। किसी भी महिला को उल्लू बाईं तरफ बोलता दिखायी दे तो यह भी अपशगुन माना जाता है।
मंत्र
ॐ नम: शिवं दुर्गा गणपतिं कार्तिकयं दिनेश्वरम्।
धर्म गंगा च तुलसी राधां लक्ष्मीं सरस्वतीम्।।
नामान्येतानि भद्राणि जले स्नात्वा च यो जपेत।
वांछितं च लभेत सोऽपि दु:स्वप्र: शुभवान भवेत्।।
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.