Indian News : नईदिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से तेज हवा चल रही है. हालांकि फिर मौसम के एक बार करवट लेने के आसार हैं।छत्तीसगढ़ झारखंड-बिहार और यूपी में बारिश की संभावना नजर आ रही हैं. जानें मौसम कैसा रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में 23 फरवरी से हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 24 फरवरी से मौसम बदलने का अनुमान है. उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 2 से 3 दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मैदानी जिलों में गर्मी का अहसास होने लगा है।




दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तेज हवाएं चलीं और अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

बिहार का मौसम

बिहार में 24 फरवरी से दक्षिण बिहार कुछ जगहों पर बादल छा जाने का पूर्वानुमान है. आइएमडी के मुताबिक इसकी वजह से इस समूचे क्षेत्र में हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि बिहार में अभी भी पछुआ हवा चलने से दिन के तापमान में अपेक्षित गर्माहट महसूस नहीं की जा रही है।

कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी

कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को बर्फबारी हुई जबकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण श्रीनगर शहर में बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बारामूला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में भारी बर्फबारी की सूचना है, जहां सात इंच से अधिक हिमपात हुआ है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान कश्मीर और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जगहों पर मंगलवार से 25 फरवरी तक बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं. हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो सकती है।

मौसम बदलने की संभावना

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल सहित उत्तराखंड और दिल्ली के कई हिस्से में मौसम बदलने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

झारखंड में हल्के के माध्यम दर्जे की बारिश

24 और 25 फरवरी को झारखंड में हल्के के माध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया।

बारिश और वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई जिलों में इस हफ्ते 24 और 25 फरवरी को बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गयी है।

You cannot copy content of this page