Indian News : उत्तर प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है। यहां कई इलाकों में लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। प्रदेश के एक दो नहीं बल्कि 17 जिलों में बाढ़ ने कहर मचा रखा है। इससे लगभग 97 गांवों से शहरों का संपर्क टूट गया है। इस वजह से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

Read More>>>17 जुलाई को बंद रहेंगी शराब की दुकानें

जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में 6.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है तथा एक जून से 14 जुलाई तक 239.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी। बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीम तैनात की गई हैं। उनके अनुसार राज्य में अब तक 1829 बाढ़ राहत शिविर, 1476 बाढ़ चौकियां और 1145 मेडिकल टीम गठित/स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल13026 व्यक्तियों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

You cannot copy content of this page