Indian News : बतौली । सरगुजा में स्थित बतौली के सीएचसी के कर्मचारियों ने संगणक पर गंभीर आरोप लगाए हैं और हटाने की मांग की है। दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संगणक पर अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर कर्मचारियों ने सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही इस मामले में कलेक्टर से जल्द कार्यवाही की मांग की है। सौंपे गए शिकायत पत्र में 32 कर्मचारियों सहित बीएमओ ने भी दस्तखत किए हैं। इधर बीएमओ ने आदेश जारी कर संगणक को लेखापाल के पद से भारमुक्त कर दिया है।
गौरतलब है कि, प्रभु नारायण सिंह संगणक के पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में पदस्थ है। पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इनसे असंतुष्ट बताए जा रहे हैं। एक शिकायत पत्र सरगुजा कलेक्टर को सौंपा गया है, जिसमें संगणक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया गया है। जो शिकायत पत्र सौंपा गया है, उसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि संगणक की ओर से शासकीय कार्य में घोर लापरवाही बरतते हुए मनमानी रूप से कार्य किया जा रहा है। साथ ही इनका कर्मचारियों से कभी भी मधुर संबंध नहीं रहा। किसी भी कार्य के लिए हमेशा परेशान किया जाता है।
इस संस्था में पदस्थ लेखापाल की नियुक्ति के बाद बार-बार लेखा शाखा का प्रभार बदलने के लिए बीएमओ की ओर से आदेशित किया जा चुका है, उसके बावजूद मनमाने रूप से अपने पास संगणक ने लेखा शाखा का दायित्व संभाले रखा है। नारायण सिंह की ओर से 2 वर्षों से बिल रजिस्टर में लेखों का संधारण नहीं किया जा रहा और न ही कर्मचारियों के पास बुक का संधारण किया जा रहा है। इस वजह से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत अधिकारियों-कर्मचारियों की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद बीएमओ डॉ. संतोष सिंह ने तत्काल आदेश जारी कर संगणक प्रभु नारायण सिंह को लेखापाल के पद से भार मुक्त कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ दयाल राम को 24 घंटे के भीतर लेखापाल के पद पर कार्यभार के लिए आदेशित किया है।