Indian News : बिलासपुर | बिलासपुर में सफाई के बहाने गहनों को गलाने वाले बिहार के गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह के 2 सदस्य वाशिंग पाउडर का प्रचार करने के बहाने महिला के घर पहुंचे थे। इसके बाद आरोपियों ने गहनों पर केमिकल डालकर उसे गला दिया ।
Read More>>नक्सलियों ने किया 4 मजदूरों को अगवा |
वजन कम होने पर महिला शोर मचाने लगी, तब बाइक सवार युवक भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश कर उन्हें दबोच लिया । मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम कोड़ापुरी में रहने वाली बमलेश्वरी साहू गृहिणी है । शनिवार की सुबह वे अपने बच्चे को लेकर मकान के सामने टहल रही थी। इसी दौरान दो युवक वाशिंग पाउडर का प्रचार करने के बहाने उनके पास पहुंचे । युवकों ने महिला से बर्तन और जेवर की सफाई कराने के लिए कहा। इस पर महिला ने मना कर दिया ।
महिला के पैरों में चांदी की पायल देखकर दोनों युवकों ने उसे उतरवाया और सफाई करने लगे। जैसे ही युवकों ने जेवर अपने पास रख उसे केमिकल में डाला, तो जेवर गलने लगा । इसे देख महिला ने शोर मचाकर अपने पति और आसपास के लोगों को बुलाया, तब तक बाइक सवार युवक भाग निकले। महिला ने लोगों को बुलाकर जेवर का वजन कम होने की बात कही |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153