Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में MBBS के सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिलाने के बहाने 7 साल में 35 लाख की ठगी की गई है। धमतरी के एक युवक को दिल्ली तक नेटवर्क बिछाकर फंसाया गया। उसके पिता ने ब्याज पर कर्ज लेकर पैसे दिए। अब कर्ज में डूब गए हैं।

Read more >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

PM मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई : बेटे को मेडिकल में एडमिशन नहीं मिला। जिससे परेशान होकर युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। वहीं, रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज कराई है।




Read more >>>>>सुसाइड केस : AI इंजीनियर सुसाइड केस का FIR दर्ज होते ही, ससुराल वाले हुए फरार…..

एडमिशन मिल जाएगा : साल 2023 जून में नीट का रिजल्ट आया तो परीक्षा क्वालिफाइड नहीं हुआ। इसके बाद राघवेंद्र कुमार गुप्ता, सलामुद्दीन के साथ अनीश जैन और मुकुल जैन ने कहा कि, उनके स्वयं का विदेश में मेडिकल कॉलेज है, वहां एडमिशन मिल जाएगा। इसके बाद जब सूर्यकांत ने उन्हें मना किया तो ठाकुर ने कहा कि तुम घर से कुछ दिन के लिए भाग जाओ।

Read more >>>>>अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, जवानों ने नक्सलियों को घेरा……| Chhattisgarh

अगर तुमको घर वाले विदेश में पढ़ने की अनुमति नहीं देंगे या रोकेंगे, तो घरवालों को ब्लैकमेल करते हुए कहना कि मैं आत्महत्या कर लूंगा और उन्हें धमकी दो।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी : इस पूरे मामले की शिकायत मिलते ही देवेंद्र नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूर्यकांत का कहना है कि, उनके परिवार वालों को मानसिक और आर्थिक पीड़ा से गुजरना पड़ा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही रुपए वापस दिलाने की बात कही है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page