Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है । 12 वीं का एग्जाम एक मार्च से और दसवीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू होगी । दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 9 से 12:15 बजे तक समय निर्धारित की गई है । 12 वीं बोर्ड की परीक्षा एक से 23 मार्च तक होगी । वहीं दसवीं बोर्ड की परीक्षा दो से 21 मार्च तक होगी ।

Read More>>>शराब में मिलावट, 3 कर्मचारी बर्खास्त | Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरे राज्य भर में शिक्षा विभाग की तैयारियां शुरू हो गई है । इसके लिए प्रश्न पत्र और कॉपियां सेंटर्स पर पहुंचाने की कवायद की जा रही है । आपको बता दें सुरक्षा के लिहाज से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के थानों में सीजी, सीबीएसई बोर्ड की कॉपियां और प्रश्न पत्र रखे जा रहे है | रायपुर में भी यह तैयारी की जा रही है । के जेएन पांडे स्कूल में रायपुर संभाग के शिक्षक अपने-अपने स्कूलों के परीक्षा केंद्र के लिए प्रश्न पत्रों को सील कर पुलिस थानों पेटियां जमा करा दी है ।




आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में 3 लाख 47 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है | जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 62 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है | बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों की समस्याओं और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. टोल फ्री नंबर 18002334363 पर स्टूडेंट्स फोन कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है ।

CG Board 10th Date Sheet 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की डेटशीट


2 मार्च- हिंदी
06 मार्च- अंग्रेजी
09 मार्च- गणित
12 मार्च- विज्ञान
13 मार्च – व्यवासायिक पाठ्यक्रम
15 मार्च- सोशल साइंस
18 मार्च- थर्ड लैंग्वेज


CG Board 12th Date Sheet 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की डेटशीट


1 मार्च 2024- हिंदी
4 मार्च – अंग्रेजी
7 मार्च – इतिहास, व्यवसाय अध्यनन, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित, ड्राइंग व पेंटिंग, आहार व पोषण
9 मार्च – संस्कृत
11 मार्च – भूगोल, फिजिक्स
13 मार्च – समाजशास्त्र
14 मार्च – राजनीति विज्ञान, केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी
16 मार्च – मनोविज्ञान
19 मार्च – गणित, कंप्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य), भारतीय संगीत, गृह विज्ञान (कला),
21 मार्च – बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, पशुपालन, विज्ञान के तत्व
22 मार्च – रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी,
23 मार्च – मराठी, पंजाबी, सिंधी, बंगाली ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page