Indian News : भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा आज जिला मंत्री राजीव कुमार गुप्ता को मगध तेली समाज का अध्यक्ष बनाये जाने पर उनका अभिनंदन किया गया।

चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई इकाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र की उपस्थिति में चेम्बर के सदस्यों ने राजीव कुमार गुप्ता का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे साथी व्यापारी राजीव कुमार गुप्ता को मगध तेली समाज का अध्यक्ष बनाया गया है।




श्री गुप्ता सदैव समाजहित से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहे हैं और उनके इस समर्पण भाव को देखकर समाज के लोगों ने उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना है।

हम सभी श्री गुप्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजहित के कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने और मजबूत करने के लिए खड़े हैं।

भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने कहा कि सर्कुलर मार्केट व्यापारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, व्यापारीहित और समाजहित से जुड़े कार्यों में सदैव समर्पित रहे हैं और सबको साथ लेकर चलते रहे हैं।

उनका मगध तेली समाज का अध्यक्ष चुना जाना पूरे भिलाई चेम्बर के लिए गर्व की बात है।


अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विजय गुप्ता, सौरभ सिंह, सुनील मिश्रा, लाड्डी सिंह, विशाल छाबड़ा, आनंद गुप्ता, दिनेश जांगड़े, सजत खेत्रपाल आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page