Indian News : यूपी विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के एक ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री बघेल उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. उनके ट्वीट का प्रभाव छत्तीसगढ़ तक देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने सीएम के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ट्वीट किया है. इसमें सीएम भूपेश बघेल ने सवाल पूछते हुए लिखा है कि अमित शाह ने यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण में योगी को निपटा दिया है. छठें और सातवें चरण में नरेंद्र मोदी निपटाएंगे. देखना यह है कि दोनों को योगी को निपटाते हैं या दोनों मिलकर योगी को निपटाते हैं.
धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर हमला
इस ट्वीट पर बीजेपी की तरफ से बयान आया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशभर में कांग्रेस को निपटाया है. जो कांग्रेस की वर्षो पुरानी पीढ़ी नहीं कर सकी वो राहुल गांधी ने किया. अब बारी प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल की है. ये दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को निपटा रहे हैं.
यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे सीएम भूपेश बघेल
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीनियर पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. प्रत्याशियों के टिकट वितरण, चुनाव प्रचार समेत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यूपी चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा जमकर चल रही है. छत्तीसगढ़ की योजनाओं को यूपी में चुनाव जीतने के बाद लागू करने की बात को भी कांग्रेस की घोषणा पत्र में शामिल किया गया है