Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार देर शाम ACB और EOW की पूरी टीम बदल दी है। IPS गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा के साथ राज्य पुलिस सेवा के 8 अफसरों और 15 पुलिस निरीक्षकों को ये जिम्मेदारी दी गई है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
वहीं पिछली टीम में शामिल DIG प्रखर पांडेय और SP पंकज चंद्रा सहित सभी को पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर कर दिया गया है । जल्द ही उनके पोस्टिंग ऑर्डर जारी होंगे ।
Read More>>>State Bank of India के जयस्तंभ स्थित ब्रांच पहुंची युवा कांग्रेस | Chhattisgarh
इनमें से कई अफसरों को कांग्रेस सरकार में पोस्टिंग मिली थी । बताया जा रहा है कि ACB में भेजी गई नई टीम में ज्यादातर अफसर रायपुर IG अमरेश मिश्रा के साथ काम कर चुके है । चर्चा है कि उन्हें EOW की जिम्मेदारी दी जा सकती है । उनके साथ IPS शिव राम प्रसाद कल्लूरी का नाम भी चर्चा में है ।