Indian News
रायपुर। तिल्दा-नेवरा में सीसीएफ जे.आर.नायक (J.R.Nayak)रायपुर और वन मंडल अधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार (Vishvesh Kumar)एवं एस डी ओ रायपुर व्ही.एन. मुखर्जी (V.N. Mukherjee)एव प.आ साधुराम .बंजारे के निर्देशन में स. प.अ. तिल्दा दीपक तिवारी के नेतृत्व में इंदर चंद धनकर वनरक्षक, यदु कुमार साहू वनरक्षक, जागेश बांधे वनरक्षक, सनत कपूर, सौरभ, धर्मेंद्र, राधेश्याम, वाहन चालक रामेश्वर साहू एवं वन स्टॉप तिल्दा के द्वारा मुखबीर की सूचनाएवं वन स्टॉफ तिल्दा के द्वारा ग्राम चरौदा(धरसींवा) के हरीश शुक्ला आरामिल में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी। मौका स्थल आरामिल परिसर पर कहुआ (अर्जुन) एवं सेमल लकड़ी का गोला और लट्ठा का अवैध रूप से भंडारण करके रखा गया था उक्त लकड़ी से संबंधित कोई भी TP या वैध प्रमाण पत्र (valid certificate)नही दिखा पाने के कारण जप्ती की कार्यवाही करते हुए आरामिल को सील कार्यवाही किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर वनाधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है हरीश शुक्ला की एक और ट्रक धरसींवा डिपो(Dharsiwa ) में खड़ी है आज तक कोई दस्तावेज नही दिखा पाए है ट्रक को राजसात करने की तैयारी।