Indian News
36th national games 2022: सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा में महिला वर्ग का सेमीफाइनल खेला गया जिसमें मेघा बंजारे और संजना टांक ने गुजरात की ऋत्वि और पुनरवा को टाई ब्रेक में हराकर टीम को बढ़त दिला दी.
Chhattisgarh News: गुजरात (Gujarat) में हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेल (36th national games 2022) में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने दो कांस्य पदक जीते हैं जिनमें सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीता है तो वहीं महिला मल्लखंब टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक दिलाया है. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और खेल मंत्री उमेश पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.
सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा में महिला वर्ग को कांस्य
बता दें कि सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के अंतर्गत महिला वर्ग का सेमीफाइनल मैच खेला गया. यह पूरा मैच दोनों ही टीमों के लिए संघर्षपूर्ण रहा जिसमें पहला डबल्स का मुकाबला छत्तीसगढ़ की मेघा बंजारे और संजना टांक ने गुजरात की ऋत्वि और पुनरवा को टाई ब्रेक में 4-4 (7-5) से हराकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. दूसरे सिंगल में छत्तीसगढ़ की त्रिवेणी सौनकर और गुजरात की हेतवी चौधरी के बीच हुए मैच में त्रिवेणी 2-4 से पीछे रह गईं, जिससे स्कोर 1-1 हो गया.
सेमीफाइनल में गुजरात से हारा छत्तीसगढ़
तीसरे डबल्स मैच में छत्तीसगढ़ की उर्वशी बंजारे और निधि डोंगरे ने गुजरात की आयशा और निशा के खिलाफ कड़ा संघर्ष करते हुए एक समय में 4-3 की बढ़त बना ली लेकिन बाद में गुजरात की टीम ने वापसी करते हुए मैच टाई ब्रेक में 4-4 (7-2) से जीत लिया और फाइनल में पहुंच गई जिससे छत्तीसगढ़ के हिस्से कांस्य पदक आया.
महिला मल्लखब खिलाड़ियों ने जीता कांस्य
छत्तीसगढ़ की महिला मल्लखंब टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में कांस्य पदक हासिल किया. छत्तीसगढ़ महिला मल्लखंब टीम ने 80.1 अंक अर्जित किए. इस टीम में मोनिका पोटाई, सरिता पोयाम, संतय पोटाई, दुर्गेश्वरी कुमेटी, जयंती कचलाम, डिम्पी सिंह शामिल थे. बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ राज्य के मल्लखंब खेल में बालक वर्ग के खिलाड़ी 123.7 प्वाइंट के साथ कांस्य पदक अपने नाम कर चुके हैं. खिलाड़ियों की सफलता पर छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला, कोच मनोज प्रसाद और पूनम प्रसाद, तकनीकी अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, सौरभ पाल ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.