Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी-अवसर मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। दसवीं में 27.65 और बारहवीं में 45.48 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। पहली अप्रैल में हुई तो दूसरी परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी।अब दूसरी मुख्य-अवसर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं।

कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 15687 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था। इनमें से 14673 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 8302 बालक 6371 बालिकाएं थीं। 1642 विद्यार्थी आरटीडी के तहत शामिल हुए। 2 बच्चों का परिणाम रोका गया है। परीक्षा 5926 विद्यार्थी अर्थात 45.48 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए। इनमें 1144 प्रथम, 2131 द्वितीय, 2496 तृतीय और 155 बच्चे पास श्रेणी में रहे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




कक्षा 10वीं में 17039 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 15603 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों में 9531 बालक और 6072 बालिकाएं थीं। सभी का परिणाम जारी किया गया। इनमें से 4315 परीक्षार्थी अर्थात 27.65 प्रश उत्तीर्ण हुए। 608 विद्यार्थी प्रथम, 1623 विद्यार्थी द्वितीय तथा 2040 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 44 विद्यार्थी पास श्रेणी में रहे।

Read more>>>>>NSS स्थापना दिवस पर डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया…..

ओपन स्कूल अब कक्षा 10वीं एवं 12वीं की तीसरी मुख्य-अवसर परीक्षा का नवंबर में करवाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है, सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक फॉर्म करने का अवसर दिया जाएगा। ओपन स्कूल की अगस्त में आयोजित दूसरी परीक्षा की भांति ही नवंबर की तीसरी परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आरटीडी एवं अवसर के विद्यार्थी नियमानुसार सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यार्थी हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन एवं अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page