Indian News : बिलासपुर। छ.ग. राज्य उपभोक्ता आयोग में माननीय राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के आदेशानुसार दिनांक 01.06.2023 से प्रकरणों का पंजीयन ऑन-लाईन (ई-दाखिल) के माध्यम से किया जाना अनिवार्य है जिसके माध्यम से अब तक राज्य उपभोक्ता आयोग में लगभग 300 प्रकरणों का पंजीयन किया जा चुका है। प्रकरणों के ई-दाखिल से पंजीयन में राज्य उपभोक्ता आयोग के द्वारा अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को सहयोग भी प्रदान की जाती रही है।
राज्य उपभोक्ता आयोग की बिलासपुर श्रृंखला पीठ के दौरान अधिवक्ताओं से चर्चा उपरांत अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया ने माननीय उच्च न्यायालय के यार एवं जिला न्यायालय बार के पदाधिकारियों की बैठक दिनांक-27.12.2023 को बुलाई गई थी जिसमें दोनों अधिवक्ता संघों के पदाधिकारियों की मांग पर आज दिनांक 30.01.2024 को ई-फाइलिंग (ई-दाखिल) एवं ई-हियरिंग विषय पर अधिवक्ताओं हेतु एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन बिलासपुर जिला के कलेक्टर के निर्देश पर एन.आई.सी. के विशेषज्ञों के सहयोग से जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में किया गया।
Read More>>>>उज्जैन और काशी की तर्ज पर बनेगा ‘राजिम कॉरीडोर’
प्रशिक्षण सत्र में राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया, बिलासपुर जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद, राज्य उपभोक्ता आयोग की रजिस्ट्रार श्रीमती हिमांशु जैन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बाजपेयी, उपाध्यक्ष श्री के.बी. श्रीवास्तव, सचिव श्री कमल सिंह एवं अन्य पदाधिकारीगण तथा सदस्यगण उपस्थित हुए
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया ने कहा कि ई-दाखिल एवं ई-हियरिंग को अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों की सुविधा हेतु प्रारंभ की गई है जिसे व्यवहार में लाना समय की मांग है। इस हेतु अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को अद्यतन होने की आवश्यकता है। अधिवक्ताओं को नवीन तकनीकों का प्रयोग करने में तत्परता दिखानी चाहिए जिससे उनका स्वयं एवं न्यायालयों के समय की बचत होगी।
बिलासपुर जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि अधिवक्ताओं को आवश्यकता पड़ने पर वे जिला न्यायालय द्वारा ई-दाखिल की प्रक्रिया में उनकी सहायता भी करवायेंगे। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर बाजपेयी ने राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया का स्वागत साल एवं श्रीफल भेंट कर किया तथा प्रशिक्षण सत्र के आयोजन हेतु जिला अधिवक्ता संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रशिक्षण सत्र में राज्य उपभोक्ता आयोग के सहायक प्रोग्रामर श्री बृज किशोर सिंह द्वारा एन. आई. सी. के विशेषज्ञ के सहयोग से ई-फाईलिंग (ई-दाखिल) एवं ई-हियरिंग विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं एन. आई. सी. को प्रशिक्षण सत्र के आयोजन में सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153