Indian News : रायपुर । दो साल पहले छः माह के दौरान करोड़ों का टीएमटी सरिया खरीद कर बाउंस चेक थमा दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही है। पुलिस ने बताया कि लग्जोरा अपार्टमेंट मोवा निवासी कमल कुमार अग्रवाल हाईटेक पावर एण्ड स्टील समता कालोनी मे मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) है।

इस कम्पनी से सर्वेश पांडे,विनय प्रकाश मिश्रा ने 21 सितंबर 2021 से 07 मार्च 2022 के बीच करीब छ माह के दौरान अपनी कम्पनी के लिए 500 टन टीएमटी सरिया खरीदा था। इसकी कीमती 2. 8 करोड़ 12481 रू था। इसके भुगतान के सर्वेश, विनय ने 16 मार्च 22 को चैक दिया।

पंजाब नेशनल बैंक के इस चैक को कमल अग्रवाल ने अपने बैंक में जमा किया लेकिन चैक बाउंस हो गया। इसकी सूचना देकर कमल, सर्वेश और विनय से बार बार पेमेंट के लिए संपर्क करता रहा। दोनों की नीयत खराब थी और पेमेंट नहीं किया। इस पर कमल ने आजाद चौक थाने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page