Indian News : कांकेर । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनु अधिकारी पुलिस अनुराग झा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा कई मामले में त्वरित कार्यवाही की गई है. इसी कड़ी में महिला पर हंसिया से हमला करने वाले आरोपी और शराब दुकान में लूट तथा शहर में मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

चोरी की बाइक के साथ शातिर गिरफ्तार – आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे 9 जनवरी को कांकेर मेला में आया हुआ था कि मेला के आस पास में मोटर सायकल चोरी करने के फिराक से घुम रहा था, तभी एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एल पी 1798 एच एफ डिलक्स लाल काला रंग घर के सामने में पेड के निचे में खड़ा दिखने पर आरोपी ने मोटर सायकल को डायरेक्ट कर के स्टार्ट कर चोरी कर ले गया था,

उस चोरी किए मोटर सायकल को क्रमांक सीजी 04 एल पी 1798 को अपने घर में छुपा कर रखाना बताया, आरोपी सुरज देवांगन उर्फ टोटो उर्फ संतोष पिता सुरेश देवांगन निवासी ग्राम दरगहन के निशानदेही पर उक्त मोटर साइकल जप्त किया गया, पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page