Indian News : छग प्रदेश स्वास्थ अनियमित जीवन दीप कर्मचारी महासंघ राजनांदगाँव ने कलेक्टर दर पर वेतनमांग सहित अपने तीन सुत्रीय मांग को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किये हुए है और मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है ।


राजनांदगांव जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला अस्पताल में जीवनदीप समिति अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी कलेक्टर दर पर वेतनमान की मांग सहित अपने तीन सुत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए हैं। और कलेक्टर परिसर के समीप फ्लाई ओवर के नीचे धरना प्रदर्शन किये हुए है ।जीवन दीप कर्मचारी महासंघ शुक्रवार से लेकर रविवार तक हड़ताल पर रहेंगे।


पूरे जिले में इन कर्मचारियों की संख्या करीब 100 के आसपास है। इन कर्मचारियों की प्रमुख मांग नियमितीकरण है। शुक्रवार से हड़ताल पर चले जाने से अस्पतालों के कामकाज पर असर पड़ा है। कर्मचारी महासंघ के नेता ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारी कलेक्टर दर पर वेतन देने की सहित अन्य तीन सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है उन्होने मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है ।

कम्प्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर, सफाईकर्मी समेत तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
शामिल है । आन्दोलनरत कर्मचारीयो का कहना है कि अपनी मांगो को लेकर कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन सौपा है लेकिन अभी तक मांगे पूरी नही की गई है ऐसे मे धरना प्रदर्शन के जरिए एक बार फिर से अपनी मांगो को लेकर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है ।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page