Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री पुष्पांजलि शर्मा का निधन हो गया है. तीर्थ यात्रा पर गईं पुष्पांजलि उत्तराखंड में सड़क हादसे का शिकार हो गईं. उत्तराखंड के सतोली क्षेत्र में सड़क हादसे में पुष्पांजलि शर्मा (55 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई है. वे सवारी बस से तीर्थ यात्रा से लौट रही थीं. बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक से टकरा गई. घटना स्थल पर ही एक्ट्रेस की मौत हो गई. हादसे के वक्त वे बस में सो रहीं थीं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जोरा निवासी पुष्पांजलि शर्मा अपनी ही कॉलोनी की दो महिलाओं के साथ तीर्थ यात्रा पर गई हुई थीं. हादसा गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ. पुष्पांजलि बस के स्लीपर कोच में नींद में थीं. उनके साथ की दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. पुष्पांजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भंडारा लाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार 15 जुलाई को रायपुर में किया जाएगा. पुष्पांजलि के परिवार में उनके पति रूप कुमार, बेटे राहुल व राजा और बेटी प्रतिभा शर्मा हैं. शव को पोस्टमार्टम के बाद रायपुर लाने की कवायद की जाएगी.

एक महीने के भीतर दूसरी मौत





बता दें कि एक महीने के भीतर छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जुड़े दूसरे कलाकार की मौत है. पुष्पांजलि से पहले मशहूर कोरियोग्राफर व अभिनेता निशांत उपाध्याय का निधन 23 जून को हो गया था. मशहूर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘झन भूलो मां-बाप ला’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले निशांत ने करीब 2500 गानों के लिए कोरियोग्राफी की. वे फिल्मों में एक्टिंग भी करते थे. छॉलीबुड की हालिया चर्चित फिल्म ‘भूलन द मेज’ के गानों के लिए कोरियोग्राफी के साथ ही उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी. फिल्म में वे कलेक्टोरेट में चपरासी की भूमिका पर्दे पर अदा करते नजर आए. उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

You cannot copy content of this page