Indian News : बेमेतरा | विधानसभा के ग्राम हरदी (भिंभौरी) में श्री जनकल्याण समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय लोक कला महोत्सव में राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू सनातन संगठन योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है। छत्तीसगढ़ की पहचान न केवल भारत वर्ष में अपितु विदेशो में भी है, ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल में रहने वाले कलाकारों को मंच प्रदान होता है । गांव में भी इस तरह का वृहद आयोजन होना अपने आप में गौरव की बात है ।




Read More>>>Horoscope 24 February 2024 : आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा, पढ़िए आज का राशिफल…..

गांव में इस तरह का आयोजन, सराहनीय है । इस तरह की परंपराओं को जीवित रखना जरूरी है। ताकि आज की युवा पीढ़ी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को जानने व समझने का मौका मिले । वही लोगों का अपने धर्म और संस्कृति के लिए झुकाव बढ़ता है । इस दौरान पाल, सुनील देशलहरे, उभयराम पाल, राजकुमार पाल, कौशल वर्मा, दीपक निर्मलकर, वेदराम सेन, अश्वनी साहू, हिकेश्वर पाल, डोमार वर्मा,  निखिल वर्मा उपस्थित थे |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page