Indian News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को लेंगे शपथ जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है | प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का चयन होने के बाद बुधवार को साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित है । शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों की आने की संभावना की जा रही है । इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के चौक-चौबंद इंतजाम कर रखा है |
आईजी रतनलाल डांगी के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज मैदान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है । सुरक्षा के लिए एक हजार पुलिस बल की तैनाती होगी । इनमें राजपत्रित अफसरों के अलावा भारतीय पुलिस सेवा के अफसर शामिल रहेंगे । विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए आम लोगों को किसी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका भी ध्यान रखा जा रहा |
नवनिर्वाचित विधायक ओपी चौधरी ने शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे भारतीय जनता पार्टी के विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री चुना गया है अव वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जिसके लिए प्रदेश भर से 50000 कार्यकर्ता भी शामिल होंगे | जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य प्रदेशों के मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर उपस्थित रहेंगे |
Read More>>>>प्याज के बाद अब लहसुन ने रूलाया, 350 रुपये किलो पहुंचा भाव!!!!!
गौरतलब है, साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार दोपहर 2 बजे निर्धारित है । शपथ ग्रहण को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती सुबह से कर दी जाएगी । शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आने वालों को माचिस, सिगरेट, लाइटर ले जाने पर रोक रहेगी |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153