Indian News

तीरदांज, डेस्क। छत्तीसगढ़ के पॉवर लिफ्टरों का जलवा कायम है। हैदराबाद में शुरू हुई राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पॉवर लिफ्टरों का दमखम दिख रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी रणजीत तांडी ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। 59 किग्रा वजन समूह में रणजीत तांडी ने एक रजत व एक कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया है।

बता दें इससे पहले भी एशियन पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के पावर लिफ्टरों पे शानदार प्रदर्शन किया था। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर भारत को पदक दिलाए। कोच कृष्णा साहू के नेतृत्व में पॉवर लिफ्टिंग के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का भी आश्वास दिया था।

सीएम बघेल ने दी शुभकामना
उल्लेखनीय है राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता हैदराबाद के लिए रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ पॉवर टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट प्रदान कर शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ़्टिंग संघ के सचिव अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा साहू ने बताया कि रंणजीत तांडी के पदक जीतने की सूचना भी मुख्यमंत्री निवास में दी गई है। इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने खुशी व्यक्त करते हुए रणजीत तांडी को बधाई दी है। सथ ही कोच मैनेजर के रूप में शामिल नस्कर टण्डन, महेश पटेल, जयदीप साहू, अभिषेक टण्डन, सूरज राजपूत एवं पीयूष टण्डन को इस उपलब्धि में विशेष योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।

You cannot copy content of this page