Indian News
Chhattisgarh’s Prashant Sai Paikra’s selection in IPL
जशुपर। छत्तीसगढ़ के सबसे सुदूर और आखिरी सीमा पर बसे जशपुर जिले के लिए बड़ी खबर है। जहां जिले के छोटे से गांव तपकरा का एक छात्र का सिलेक्शन आईपीएल में हो गया है। जिस छात्र का आईपीएल क्रिकेट प्लेयर के तौर पर चयन हुआ है, उस छात्र का नाम प्रशांत साय पैकरा है ।
स्पोर्ट प्लेयर के तौर पर आईपीएल मुंबई इंडियन टीम में सिलेक्शन के बाद सोशल मीडिया में प्रशांत को बधाई देने वालों की होड़ मच गई है। वहीं क्रिकेट प्रेमी और युवा वर्ग प्रशांत को बधाई देते हुए जशपुर जिला और खासकर नागलोक के लिए बड़ा ही गौरव का क्षण मान रहे हैं ।