Indian News : रायपुर | पंजा लड़ाई में छत्तीसगढ़ के लाल श्रीमंत झा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सीएम भूपेश बघेल ने बधाई देते कहा, जब हौसले बुलंद हों तो पहाड़ भी मिट्टी का ढेर लगता है। उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशिया कप पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप (पंजा लड़ाई) में दुनिया के तीसरे व एशिया के नंबर वन खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ महतारी के लाल श्रीमंत झा को ब्रॉन्ज मेडल जीतने की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं ।

https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1727587592357732583/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1727587592357732583%7Ctwgr%5E0f6df1f4fa1b99d3b5a34218fdd2fbaf840e7f4f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Finkquest.in%2Fnews%2FAsia-Cup-Para-Arm-Wrestling-Championship-Shrimant-Jha-won-bronze-medal-CM-Baghel-gave-best-wishes%3Fcat%3DSports

Read More>>>>मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा बयान




विगत 12 वर्षों से देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रीमंत ने यह पदक देश के शहीदों को समर्पित किया है। मैं श्रीमंत के लिए कामना करता हूँ कि वे निरंतर सफलता हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम ऐसे ही रोशन करते रहें। उनका जज़्बा, उनका जुनून प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page