Indian News : पुरी |  छत्तीसा निजोगा बैठक आज पुरी में होगी | बैठक में सभी निजोगों के सेवायत मौजूद रहेंगे | उक्त बैठक शाम 5 बजे पुरी के नीलाद्रि भक्ति भवन में होगी | रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक की अध्यक्षता जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास करेंगे |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

8 नवंबर को आयोजित नीति उप समिति की बैठक में पाहिली भोग, धनु संक्रांति की नीति आज छत्तीसा निजोगा की बैठक में तय की जाएगी । नीति उप समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक पाहिली भोग के समय दोपहर 2 बजे मंदिर का पट खोला जायेगा |

इसके अलावा, 31 दिसंबर को नए साल की भीड़ के लिए और 16 जनवरी की रात धनु संक्रांति के लिए मंदिर बंद नहीं किया जा सकता है। 1 जनवरी से गुटखा पर प्रतिबंध और मर्यादित ड्रेस कोड लागू होगा |

You cannot copy content of this page